भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मुख्यमंत्री से भेंट कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का मांग किया
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मुख्यमंत्री से भेंट कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का मांग किया
सुरजपुर/ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद,प्रदेश महासचिव सावन कुमार, एवं संभाग उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष कोरिया अजीम अंसारी,ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट मुलाकात कर, पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर ज्ञापन सौपा एवं पत्रकार सुरक्षा कानून पर चर्चा हुई मुलाकात के दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बनाए जाने वाला कानून अभी तक का अधर में है पत्रकार समाज और शासन के बीच की मजबूत कड़ी है निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से ही स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित होता है ऐसे मे लगातार देखा जा रहा है कि सच्चाई उजागर करने पर पत्रकार को ही निशाना बनाया जाता है और झूठे मुकदमे कर दिए जाते हैं,प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने तक संगठन हर माह सरकार को ज्ञापन सौंपेगा.
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है की पत्रकार हित में विचार किया जाएगा एवं पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जल्द ही सदन में चर्चा किया जाएगा। सीएम हाउस में मुलाकात कर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के द्वारा मुख्यमंत्री को प्रशस्ति पत्र एवं संघ का मोमेंटो भेंट स्वरूप दिया गया।