ऑनलाइन की झंझट खत्म फार्म से किया जाएगा मुख्यमंत्री मईयां समान योजना की स्वीकृति
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी ,झारखंड (गढ़वा)
झारखंड/गढ़वा/दिनांक 6 अगस्त 2024 को आहूत की गई VC के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सभी उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की स्वीकृति में सर्वर नहीं होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्रत्येक दिन अपने काम धंधा छोड़कर ऑनलाइन करने के पीछे अपना समय नष्ट कर रही हैं इस विषय को ध्यान में रखते हुए अब ऑफलाइन अर्थात फॉर्म के माध्यम से योजना के स्वीकृति की जाएगी। अगले 10 दिनों में प्रत्येक जिला को कम से कम एक लाख फॉर्म की स्वीकृति करने का आदेश दिया गया है। इस प्रकार से प्रत्येक दिन संबंधित पंचायत भवन में महिलाएं जो समय बर्बाद कर रही थी अब वह झंझट खत्म हुआ अपने-अपने आंगनबाड़ी सेविका के पास फार्म जमा कर सकते हैं निर्धारित समय अनुसार स्वीकृति की जाएगी।