विधायक प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के भतीजे अमर प्रसाद ने किया मृतक के परिजनों से मुलाकात,,,,
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी झारखंड (गढवा)
गड़वा/बरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया रामदेव विश्वकर्मा उर्फ भर्दूल विश्वकर्मा के भाई एवं ओबीसी मोर्चा के नेता आनंद विश्वकर्मा के चाचा बैजनाथ विश्वकर्मा का निधन हो गया जिनके दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह ओबीसी एकता मंच के नेता ब्रह्मदेव प्रसाद के भतीजे अमर प्रसाद ने मृतक के परिजनों से मुलाकात किया।जहां उन्हें उसी गांव में घटित घटना की जानकारी मिली और प्रकृति की प्रचंड वर्षा में ही दुखित परिवार से मिलने पहुंचे ।
परिजनों से मिलने पर ज्ञात हुआ कि नरेश प्रजापति का बेटा नवयुवक नरेंद्र प्रजापति की मृत्यु इलाज के अभाव में हो गया।यह घटना आश्चर्यजनक तब लगा जब मृतक के भाई सकेंद्र प्रजापति ने यह बताया रिम्स जैसे बड़े अस्पताल में मरिज का न तो समय से जांच हुई और न ही इलाज। यहां तक आक्सिजन का पाइप भी परिजन को खरिदना पड़ा हो, मरिज को मरने के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए परिजनों से पैसा वशुली किया गया।
पुरी बात जानने के बाद अमर प्रसाद ने परिजनों को साहस दिया और उनका हर तरह से सहयोग करने की बात भी कहा।कहा कि इस घटना की आवाज उठाई जाएगी ताकि दुबारा ऐसी घटना ना हो।मौके पर अपने कार्यकर्ता सहित आनंद विश्वकर्मा,गौतम विश्वकर्मा,उप प्रमुख सकेंद्र पासवान, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, मृत्युंजय पासवान,दयाशंकर विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा ,प्रवेश प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।