कोटेया में शिक्षक पालकों का संवाद, छात्रों की प्रगति को लेकर हुई चर्चा शैक्षिक 12 मुद्दों से पालक हुए रूबरू, पालकों ने अमल करने की बात कही
कोटेया में शिक्षक पालकों का संवाद, छात्रों की प्रगति को लेकर हुई चर्चा
शैक्षिक 12 मुद्दों से पालक हुए रूबरू, पालकों ने अमल करने की बात कही
सूरजपुर/ प्रेमनगर:- लोक शिक्षण संचालनालय छ. ग. के पत्रानुसार जिले के समस्त शासकीय शैक्षिक संस्थाओं में पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया, प्रेमनगर में एसएमडीसी अध्यक्ष पनेश्वर सिरदार की उपस्थिति में व संकुल प्राचार्य लिनु मिंज के अध्यक्षता में पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सबसे पहले अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर इस सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। जिसमें शिक्षक पालक पहली बार एक दूसरे से सीधा संवाद किया गया। जिसमें विद्यालयीन व छात्र संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।
बता दें कि शासन की मंशा थी कि शिक्षक पालक संवाद कर शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा करे जिसके तहत शासन के मंशानुरूप कोटेया में पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें शासन के द्वारा तय मुद्दे थे जिस पर चर्चा करना था। इसके परिपालन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संकुलान्तर्गत सक्रिय पालकों व शिक्षकों ने अपनी भूमिका निभाई व इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस पालक शिक्षक बैठक के प्राथमिक उद्देश्य बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को जिससे बच्चों को सतत प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके। इस कार्यक्रम से शिक्षक पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों की पढ़ाई में सकारात्मक वातावरण तैयार करना। विद्यालय व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने पालकों से शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनसे विचार और सुझाव लिए। अमरजीत सोलंकी, अंजना शांडिल्य, कपिल कुमार राजवाड़े, सीएसी शांतनु पाण्डेय, छात्रावास अधीक्षक रामचरण साहू, रघुवीर सिंह, गोपाल प्रसाद मैत्री व प्राचार्य लिनु मिंज के द्वारा 12 मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर पालकों से सुझाव लिए व इस सम्मेलन में घरेलू वातावरण को शैक्षिक वातावरण बनाने पर जोर दिया गया। तत्पश्चात सीएसी शांतनु पाण्डेय के द्वारा दीक्षा एप्प, ई जादुई पिटारा व ई लाइब्रेरी पर पालकों को जानकारी देते हुए डाउनलोड कराई गई व बच्चों के लिए कैसे उपयोगी होती है इसकी जानकारी दी गई जिस पर पालकों ने कहा प्रतिदिन विद्यालय में दत्त कार्य को बच्चों से पूछेंगे व घर में पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन में मुख्य रूप से प्राचार्य लिनु मिंज, व्याख्याता मालिक राम भारद्वाज, कृष्ण कुमार ध्रुव, अमरजीत सोलंकी, तुलसिंह कंवर, कुंती सिंह, कपिल कुमार राजवाड़े, अशीशी जैल्स लकड़ा, रीता बर्मन, गोपाल प्रसाद मैत्री, छात्रावास अधीक्षक रामचरण साहू, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक जयपाल सिरदार, मा. शाला प्रधान पाठक मसत राम सिंह, शिक्षक अंजना शांडिल्य, पुष्पा सिरदार, मा. शाला महोरा शिक्षक टहल राम सिंह, सुश्री सत्यवती साहू, प्रा. शाला आसनझुंझ प्रधान पाठक रेशमा गोरेती खलखो, संदीप कुमार पावले, प्रा. शाला महोरा प्रधान पाठक जसिंता खलखो, प्रा. शाला भगवानपारा रघुवीर सिंह, प्रा. शाला खेखरानाला रविन्द्र गुप्ता व सक्रिय पालकों में महोदर सिरदार, ईश्वर सिरदार, रतन कुमार सिरदार, मलिन्दर सिरदार, आगर साय, योगराम राजवाड़े, जगन सिंह, गुदेश्वरी सिरदार, ओमप्रकाश सिरदार, संगीता सिरदार, अजीत कुमार सिरदार, उत्तम सिरदार, रमेश कुमार साहू, रामवृक्ष साहू के साथ अन्य पालकगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आभार व्याख्याता अमरजीत सोलंकी व कुशल संचालन व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने किया।