December 23, 2024

बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी हो बढ़ चढ़कर शामिल- अनूप जायसवाल.

बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी हो बढ़ चढ़कर शामिल- अनूप जायसवाल


सूरजपुर- भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत संचालित शासकीय हाईस्कूल राई में पालक/शिक्षक मेगा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें हाईस्कूल अंतर्गत समस्त प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पालकों की उपस्थिति के साथ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष अनूप जायसवाल की विशिष्ट अतिथि एवं जिला नोडल अधिकारी बसंत शोम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस आयोजन में ननकू लाल जायसवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के उद्बोधन में शाला प्रबंधन एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बच्चों से संवाद करते हुए बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ खेल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के शैक्षणिक विकास और स्कूलों के माध्यम से मिल रही शिक्षा की गतिविधियों के साथ ही ग्राम के विकास की बात करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस पालक शिक्षक मेगा बैठक बच्चो की दिनचर्या की प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता, पोषण की जानकारी, जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा साथ ही विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म शिक्षा पालकों एवं छात्रों को अवगत कराया गया। साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में शिक्षक पालकों के बीच संवाद किया गया। शिक्षक रितेश यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं प्राथमिक शाला राई जुनापापारा निर्मला प्रधान पाठिका के पद पर सेवा निर्वित हुई। उन्हें संकुल राई के शिक्षक परिवार की ओर से विदाई सम्मान किया गया। आय जाति निवास को लेकर नोडल प्रभारी दिनेश देवांगन समस्त पालकों को आय जाति निवास बनवाने हेतु शिविर की आयोजन की बात कही गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *