जिला समन्वयक दीपक साहू ने अपनी धर्म पत्नी के जन्मदिन पर कराया न्यौता भोज
जिला समन्वयक दीपक साहू ने अपनी धर्म पत्नी के जन्मदिन पर कराया न्यौता भोज
सूरजपुर – कहते हैं अपनों संग खुशियां बांटने से खुशी और बढ़ जाती है।यदि वही खुशी बच्चों संग बांटी जाए तो क्या कहना।कुछ ऐसा ही दीपक साहू जिला समन्वयक जिला पंचायत सूरजपुर ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सोनम साहू जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में कार्यरत है उनका जन्मदिन प्राथमिक,माध्यमिक,व हाई स्कूल कोट के बच्चों संग केक काटकर जन्मदिन मनाया व समस्त बच्चों को न्यौता भोजन कराया।बच्चों ने विद्यालय पहुंचने पर उनका अभूतपूर्व स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी व स्वादिष्ट न्यौता भोजन के लिए धन्यवाद दिया।दीपक साहू ने जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन शिक्षा के बल पर हम हर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।श्रीमती सोनम साहू ने बच्चों को लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करने,अनुशासन में रहने की बात कही।जन्मदिन के अवसर संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय व संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह की उपस्थिति में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।विद्यालय परिसर के समस्त शिक्षकों ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के दौरान संकुल प्राचार्य कामल किशोर पाण्डेय,व्याख्याता सुरेन्द्र खरे,चांसी प्रसाद कुशवाहा, यदुवंश नारायण साहू,तारकेश सिंह, अनुरंजन टोप्पो, रमेश साहू,माध्यमिक शाला कोट प्रधान पाठक राधेश्याम साहू,शिक्षक अनिल कुमार साहू,खेलसाय पोर्ते, उमाशंकर साहू,प्राथमिक शाला प्रधान पाठक नागेन्द्र यादव,शिक्षिका जानकी सांडिल्य, वीरेंद्र सिंह, श्रीमती सुखमनिया,श्रीमती शांति,श्रीमती सुशीला, श्रीमती शांति सहित समस्त बच्चे शामिल रहे।