संकुल केंद्र बसदेई में मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया
संकुल केंद्र बसदेई में मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया
सूरजपुर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार संकुल केन्द्र बसदेई 01,02 अंतर्गत समस्त विद्यालयों के पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन शा.पुर्व माध्यमिक शाला भवन बसदेई में दिनाँक 06/08/2024 को आयोजित किया गया जिसमें श्री बलवीर सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बसदेई के मुख्य आतिथ्य तथा श्रीमती जॉली टॉमी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई के अध्यक्षता में सम्मेलन प्रारंभ किया गया।
सर्वप्रथम एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण किया गया तत्पश्चात माँ सरस्वती के छाया चित्र में माल्यार्पण मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी द्वारा किया गया।इसके पश्चात बैठक में 12 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासन के विभिन्न योजनाओं,छात्रवृत्ति, पुस्तकालय,शिक्षा हेतु विभिन्न एप जैसे ई-जादुई पिटारा, दीक्षा एप, ई- लाइब्रेरी का उपयोग के बारे में पालको को चर्चा कर जानकारी दी गई।
बैठक में संकुल केन्द्र बसदेई अंतर्गत प्रा0शा0/मा0शा/हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक,चिकित्सक, शिक्षाविद तथा सैकड़ो की संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार सोनी, प्राचार्य शा0उ0मा0विद्यालय बसदेई का विशेष योगदान रहा,कार्यक्रम संचालन श्री दिनेश कौशिक प्रधानपाठक मा0शा0 नेवरा द्वारा तथा आभार प्रदर्शन श्री रोशनलाल साहू जनशिक्षक बसदेई द्वारा किया गया।