December 22, 2024

स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चें करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी सरकारी, सार्वजनिक राष्ट्रीय महत्व के भवनों में की जाएगी रोशनी समारोह की सभी तैयारी गरिमामय पूर्ण तरीके से करने कलेक्टर ने सौंपें दायित्व.देखिए खास खबर….


विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा 6 अगस्त 2024// प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) गरमामयी तरीके से आयोजित होगा। समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी। जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में प्रात 9:00 बजे से शुरू होगा। स्वतंत्रता दिवस को मनाने को लेकर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज समारोह स्थल (बेसिक स्कूल परिसर) पर अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2023) के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण के सबंध में शासन से जारी दिशा-निर्देशो के तहत समारोह आयोजित करने के निर्देश थे। उन्होंने बेसिक स्कूल मैदान की साफ़-सफ़ाई, रंगाई,पुताई आदि समय रहते पूरी करने के निर्देश दिये। इस मौके पर अधिकांश विभागों के ज़िलाधिकारी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से होगा। पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टुकडिया, स्काउटगाइड, एन.सी.सी. परेड में हिस्सा लेंगे। इस बार जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों के देशभक्ति / संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस मौके पर विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का भी वितरण किया जाएगा
ज़िला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच साँय 3.00 फुटबॉल मैच का आयोजन होगा। 15 अगस्त के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय / सार्वजनिक/भवनों राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रौशनी की जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह चूकि प्रातः 9:00 बजे से प्रारम्भ होगा। इसे देखते हुए जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम सुबह 8.00 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए। ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारीगण जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके।
उन्होंने समारोह के आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपें है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी सीईओ ज़िला पंचायत होंगे। सहायक प्रभारी एसडीएम बेमेतरा को बनाया गया है। व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेटिंग के लिए बॉस बल्ली के लिए वन विभाग से समन्वय कर व्यवस्था करेगे। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का निर्धारण जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा गत वर्ष की भांति जिस जिस विभाग को दायित्व दिए गए थे। इसी प्रकार सभी संबंधित विभाग समय रहते अपने-अपने दायित्व पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि समारोह में अतिथियों को आमंत्रित किया जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *