प्राथमिक शाला झांसी में चिकित्सा दल ने बच्चों का किया फाइलेरिया जांच
प्राथमिक शाला झांसी में चिकित्सा दल ने बच्चों का किया फाइलेरिया जांच
सूरजपुर/ दिनांक 05/08/2024 को शासकीय प्राथमिक शाला हर्रापारा झांसी में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी0पी0 मिश्रा व डा सीमा जायसवाल लैब टेक्नीशियन मनोज लहरे फार्माशिष्ट आर0एन0 यादव एवं ए0एन0एम0 अनिता प्रजापति के द्वारा संस्था में अध्यनरत कक्षा पहली एवं दूसरी के छात्र-छात्राओं का फाइलेरिया जांच किया गया,जांच में सभी बच्चे नेगेटिव पाए गए। फाइलेरिया जैसे लाईलाज बीमारी के लिए भारत सरकार की ओर से फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्राथमिक शाला हर्रापारा झांसी में चिकित्सा दल ने बच्चों को फाइलेरिया से संबंधित जानकारी दी और कहा की लोगों के बीच जागरुकता भी फैलाएं. सभी को रक्त की जांच करानी चाहिए। जांच के समय संस्था के प्रधान पाठक मुन्ना प्रसाद सोनी एवं सहायक शिक्षक निखिल जायसवाल तथा ठाकुर प्रसाद सिंह उपस्थित थे।