अरसली पंचायत के लराहरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका चयन किया गया.देखिए खास खबर…..
फुलेन्द्र यादव गर्वित मातृभूमि भवनाथपुर गढ़वा
भवनाथपुर : अरसली उतरी पंचायत के झुमरी गांव में सोमवार को ग्रामसभा आयोजित कर लराहरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका का चयन किया गया। बीडीओ सह सीडीपीओ नंद जी राम की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन हुआ। महिला सुपर वाईजर सुचिंता कुमारी ने बताया कि ग्रामसभा के माध्यम से झुमरी के लरहरा गांव स्थित आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए मेधासूची में अव्वल आए अभ्यर्थी उषा देवी का चयन किया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि तासबीन अंसारी, सरजू राम, दिवाकर, करीमन राम आदि उपस्थित थे।