December 22, 2024

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2023-24 में स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी स्कूल के छात्रों ने “मिलेट्स सुपर फुड’ विज्ञान नाटिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया.देखिए खास खबर……

विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा 5 अगस्त 2024:- जगदलपुर बस्तर में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2023-24 कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद शास. शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्य. विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न विधाओं में अपना प्रदर्शन किया तथा विज्ञान नाटिका ‘मिलेट्स सुपर फुड’ के मंचन में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले को गौरवन्ति किया। इस नाटिका में भाग लेने वाले विद्यार्थी ख्याति साहू, दिव्या वर्मा, अनुष्का तिवारी, झरना साहू, मानशी कुम्भकार, मुस्कान कुम्भकार. रिमझिम राजपुत एवं मोनिका वर्मा रहे। इस विज्ञान नाटिका का निर्देशन सुश्री दिप्ती पटेल, शिक्षक अंग्रेजी एवं वर्षा साहू प्राधान पाठिक सेजेस बेमेतरा द्वारा की गई थी। 31 जुलाई से 3 अगस्त तक जगदलपुर के जगतु माहरा शास. बहु.उ.मा.. विद्यालय में आयोजित यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सेजेस शिवलाल राठी से कुल 13 छात्रों ने कवर्धा जोन से अपनी सहभागिता दी। जिसमें विज्ञान सेमिनार अभिज्ञान वर्मा मॉडल प्रदर्शनी में रेणुका वर्मा, हिरामणी वर्मा, उत्तम साहू तथा शैलू साहू ने अपनी प्रस्तुति दी। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे नोडल प्रभारी विज्ञान सूलोचन साहू नवागढ़ खिलावून वर्मा एमआईएस प्रशासक, प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं तथा संस्था सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके सहयोग हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *