शिवसेना,, छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव ने जिला बेमेतरा शिवसेना के समस्त बॉडी को भंग किया.देखिए खास खबर….
विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा,, छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा , कवर्धा, मुंगेली प्रभारी दाऊ राम चौहान ने बताया कि शिवसेना जिला बेमेतरा इकाई की समस्त पदाधिकारी को भंग किया गया है यह आदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार के आदेशन अनुसार किया गया है आगे चौहान ने बताया कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी जिसमें मनीष वर्मा एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा पार्टी में अनुशासनहीनता व पार्टी का कार्य नहीं करना संगठन में काम नहीं करना संगठन विद्रोह करना एवं अन्य शिकायतें लगातार मिलते रहा जिसकी जानकारी चौहान ने शिवसेना प्रदेश कार्यालय रायपुर राजधानी में दी गई जिसकी प्रदेश कार्यालय में दिनांक 05,08,2024 मीटिंग बैठक लिया गया जहां जिला बेमेतरा पार्टी के पदाधिकारी द्वारा अनुशासनहीनतों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय परिहार जी ने जिला बेमेतरा मैं पार्टी संगठन को तत्काल भंग करने का आदेशित किया एवं जिला बेमेतरा में 15 दिवस के भीतर पार्टी में संगठन को मजबूती बनाने के लिए नए पदाधिकारी की नियुक्ति कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करने कहा आगे चौहान ने बताया कि जिला बेमेतरा नगर एवं विधानसभा व ब्लॉक स्तर व बेमेतरा जिला के समस्त पदाधिकारी को पद मुक्त करते हुए जिले में शिवसेना पार्टी का नई पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा आगे चौहान ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय व जिला बेमेतरा प्रभारी चौहान के आदेश की विपरीत कोई भी शिव सैनिक जिले में अपनी अपनी गाड़ियों से शिवसेना का बोर्ड नेम प्लेट से तत्काल हटाए एवं पार्टी के नाम से कोई भी पदाधिकारी अवैध वसूली किया जाता है तो तत्काल पार्टी के द्वारा कार्यवाही की जाएगी