दुखद घटना सुनकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक प्रत्याशी विकास दुबे
प्रदीप तिवारी/जिला ब्यूरो (गढ़वा)
दिनांक 04 अगस्त,2024 दिन रविवार को बरडीहा प्रखंड मुख्यालय निवासी नरेश प्रजापति का पुत्र नरेंद्र प्रजापति का तबियत बिगड़ने के कारण इलाज के दौरान रिम्स अस्पताल रांची में मृत्यु हो गई।पार्थिव शरीर गांव आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।1
घटना को सुनते हीं 77 विश्रामपुर विधानसभा के प्रत्याशी विकास दुबे दुखित परिवार से मिलने बरडीहा पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए दुख की घड़ी में साहस दिया।जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई सकेंद्र प्रजापति ने बताया कि मेरे भाई को चिकित्सक ने जोंडिस और हर्ट की बीमारी बताया परंतु नर्स और चिकित्सक की घोर लापरवाही के कारण आज मेरा भाई इस दुनिया में नहीं है ।
पुरी घटना सुनने के बाद दुबे ने कहा कि हर समय जनता के साथ उनका बेटा और भाई बनकर विकास दुबे खड़ा है और रहेगा ।इस लचर व्यवस्था को सुधारने के लिए हम सभी को एक जुट होना पड़ेगा। आगे के क्रियाकर्म के लिए आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान किया।गांव भ्रमण करते एवं जनता से मिलते हुए लोगों के बीच क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा किया और भ्रष्टाचार को खत्म करने का वादा किया।कहा कि विकाश करने के विकाश को वोट करें और अपने कार्यकाल में यदि मैंने बदलाव नहीं किया और भ्रष्टाचारी एवं रिश्वतखोरी विश्रामपुर विधानसभा से नहीं जाएगी तो मुझे दुबारा वोट नहीं देना है ।मौके पर पूर्व मुखिया रामदेव विश्वकर्मा,सुरेंद्र प्रजापति,अखिलेश रजवार,नवीन तिवारी,सुरेंद्र विश्वकर्मा,अनुज मिश्रा,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।