पब जी खेलते हार्ट टैक से 9वी के छात्र की मौत
पब जी खेलते हार्ट टैक से 9वी के छात्र की मौत
मोबाइल बना जी का जंजाल,
पब्जी ने फिर ली एक मासूम की जान
गर्वित मातृभूमि महेंद्र भारती गरियाबंद/छुरा–वैसे पब्जी से खेलते जान गवाने वाली बात कोई नई नही है। पर ये घटना विदेशो में सुनने मिलता था। पर आज छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की घटना की पब्जी खेलते छात्र की मौत हुई।
बता दे कि पूरी घटना गरियाबंद जिले के अंतर्गत छुरा ब्लॉक के ग्राम लोझहर का है। कक्षा नवमी की छात्र डायमंड निराला उम्र 15 वर्ष पिता हुमन निराला की मोबाइल से पब्जी खेलते मौत हो गई। मृतक के पिता जी हुमन ने थाना में रिपोर्ट लिखवाए उनके अनुसार कि उनके बेटे डायमंड निराला जो 9वी छात्र है। जो सुबह 9 बजे मोबाइल लेके खाट में लेटा था। जो खाट से अचानक गिर गया। इसकी जानकारी उनके दूसरे बेटे जानकारी दी तभी 108 संजीवनी को फोन लगाकर बुलाया गया। संजीवनी से स्वास्थ्य केंन्द्र छुरा लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वही थाना छुरा की इनकी जानकारी मिलते है। प्रभारी महोदया शोभा मांडवी ने तत्काल मामले की जांच के लिए दल भेजे । खबर लिखे जाने तक मृतक बालक का पोस्टमार्टम नही हुआ है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कि जा रही है ।