December 23, 2024

हरेली के शुभ अवसर पर श्री राधे कृष्ण वूमेंस हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा किया गया एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि
रायपुर 4 अगस्त 2024
हरेली त्यौहार के शुभ अवसर पर श्री राधे कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा एकदिवसीय स्वास्थ शिविर का आयोजन रविवार 4 अगस्त 2024 को रायपुर के इंद्रप्रस्थ कालोनी फेस 2 जटाधारी शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया शिविर का शुभारंभ हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ आभा वर्मा(स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ) द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया इस स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों का मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया. वहीं शिविर में मुख्य रूप से हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ आभा वर्मा के द्वारा महिला मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया तथा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा ब्लड प्रेशर, शूगर, वजन सहित अन्य की जांच की गयी. मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीपक वर्मा के द्वारा ओपीडी में आए हुए बच्चो का जांच एवम् उपचार किया गया ।
इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 से भी ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य जांच व पैथोलॉजिकल जांच व उपचार किया गया. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक आभा वर्मा ने अपने सहकर्मियों एवम् अन्य उपस्थित डॉक्टरों को बधाई दी। मुख्य रूप से इस शिविर में डायरेक्टर डॉ आभा वर्मा, डॉ. कुलदीपक वर्मा हरीश वर्मा, शिवराम पटेल, हेमचन्द साहू, खिलेश साहू, चंदू चक्रधारी , धर्मेंद्र सोनवानी,देविका साहू कुलेश्वरी रावते किरण परघहनिया लीना यादव एवम् हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ उपस्थित थे l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *