पुन्नूलाल मोहले विधयक ने पीएम आवास योजना के हितग्राही के आवास परिसर में लगाया जामुन का पौधा.देखिए खास खबर…
गर्वित मातृभूमि /सुरेश सिंह पाटले ब्यूरो चीफ मुंगेली
मुंगेली / मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सोढ़ार में विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही श्री समारू साहू के घर के परिसर में जामुन का पौधा लगाया और सभी हितग्राहियों से पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने हितग्राही श्री साहू को बधाई दी और कुशलक्षेम भी पूछा।
इस दौरान हितग्राही श्री साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 20 हजार रूपए स्वीकृत हुआ था, जिसके तहत उनका आवास बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले कच्चा मकान होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। घर की आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने के कारण पक्का आवास का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।