December 22, 2024

डी ए वी जांता में हरेली से पहली हरियाली रखने का लिए संकल्प.देखिए खास खबर….

एक पेड़ माँ के नाम” विद्यालय में 700 छात्र-छात्रों द्वारा 700 से अधिक वृक्षारोपण

विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा:- बेमेतरा जिला के एक मात्र डी ए वी विद्यालय में वन महोत्सव पखवाड़ा व “एक पेड़ माँ के नाम” व सी बी एस ई के ओर से आयोजित शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का शानदार आयोजन के बाद विद्यालय में हरेली से पुर्व हरियाली को ध्यान में रखते हुए, वृक्षारोपण के साथ प्रतिदिन अभिभावकों के सहयोग से व हमारे भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का दूरगामी विजन “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत डी ए वी जांता विद्यालय परिसर में स्कूल के आसपास खेल मैदान के चारों तरफ लगभग 700 अभिभावकों व छात्र- छात्राओं के सहयोग से 700 से अधिक पौधो का रोपड़ किया जा रहा। प्रत्येक छात्र के नाम एक पेड़ लगवाएं जा रहें हैं जिसमें अशोक वृक्ष,पीपल, बरगद, कदम के पेड़ के साथ-साथ फलदार वृक्ष जैसे आम, अमरूद, आँवला, कटहल, नीबू, जाम, सीताफल, काजू, बादाम, सहित लगभग 700 से ऊपर पौधा रोपण किए जा रहें हैं। विद्यालय प्राचार्य पी एल जायसवाल ने जानकारी में बताया कि यह 15 दिनों से प्रतिदिन अभिभावकों व छात्रों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा हैं।प्रतिदिन जिन बच्चों का जन्मदिन हैं उन बच्चों से वृक्षारोपण भी कराया जाता हैं। नवप्रवेशित छात्रों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिए,अभिभावकों द्वारा विद्यालय को सहयोग प्रदान भी कर रहे हैं, कक्षा 5वी के छात्र पियूष पटेल के पिता रामेश्वर पटेल ने पियूष पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विद्यालय में लगभग 700 अशोक पेड़ के साथ फलदार वृक्ष दिए, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में सरपंच जांता हेमलाल, जनपद सदस्य, सुकून मूलचंद चंद्राकर, सरपंच पेंड्री दानी लाल चंद्राकर, गोविंद चंद्राकर कोदवा,सरपंच बिसम्पुरा जीवन लाल, देवव्रत मिश्रा,रामकुमार निर्मलकर, अनिल चंद्राकर,मिस्री लाल, भूपेंद्र चंद्राकर, दिलीप चन्द्राकर, केशव प्रसाद,कमलेश मिश्रा, पिंटू शर्मा,ललित दिवाकर, महेन्द्र जागसवाल, हिरोद्र सिन्हा,कमलेश सिंन्हा, त्रिलोक चन्द आदि अभिभावकों ने भी एक पेड़ माँ के नाम लागए।

प्राचार्य पी एल जायसवाल, ललित देवांगन, अखिलेश पटेल, अनिल चंद्रवंशी, निशु गुप्ता, आयुशी जैन,रेणुका पटेल, राजा तन्तुवेय, गोविंद साहू, उमेश साहू, विमल साहू,देविका जैन, दीपिका वर्मा, सरिता साहू, सविता साहू,सुमित्रा पटेल, कैलाश राजपूत, मनीषा सोनी, छोटू साहू,रितिका साहू, नम्रता चतुर्वेदी,निमिषा बेहेरा, अभिषेक दूबे, सुखदेव, नरेश, युवराज,विजय आदि सभी ने पेड़ लगाएं सहित विद्यालय के छात्र- छात्राओं, अभिभावकों ने पेड़ लगाए।

अधिकारीगणों ने भी एक पेड़ माँ के नाम पेड़ लगाए, के तहत विद्यालय के इस विशेष कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वियोम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कादरी श्रम विभाग निरीक्षक, यशोदा साहू संरक्षक अधिकारी महिला बाल विकास, राजेंद्र चंद्रवंशी परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन, राखी यादव सखी व स्टाफ वेलफेयर,चेतन साहू एवं स्वाति कुंजाम ने “एक पेड़ माँ के नाम” लगाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *