December 22, 2024

जन समस्या निवारण पखवाड़ा को लेकर लोगों में उत्साह 568 आवेदन प्राप्त.देखिए खास खबर…..

सुकमा जिला ब्यूरो रिजेंट गिरी गर्वित मातृभूमि

सुकमा – नगर पंचायत दोरनापाल में कार्यपालन अभिंयता नगरीय प्रशासन एवं विकास जगदलपुर के द्वारा सातवां दिन वार्ड क्रमांक 08,09,11,12,14 के लिए नगर पंचायत कार्यालय प्रागंण में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा आयोजन में उपस्थित हुए इस शिविर को बेहतर बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सुकमा जिले नगर पंचायत दोरनापाल में 27 जुलाई से 06 अगस्त तक विभिन्न वार्डो में जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
दोरनापाल में शनिवार को नगर पंचायत दोरनापाल कार्यालय प्रांगण में में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पार्षदों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का अवलोंकन कार्यपालन अभियंता अमर चौहान ने किया । शिविर में वार्ड क्रमांक 08,09,11,12,14 के 227 आवेदन प्राप्त हुए। अब तक कुल 568 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 06 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया एवं राजस्व विभाग सं संबंधित कुल 316 आवेदनों को निराकरण के लिए भेजा गया है। नगर पंचायत दोरनापाल में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना , पट्टा, नया राशन कार्ड, रोड़, नाली, भवन मरम्मत, पेंशन, निजी शौचालय निर्माण, पेयजल व्यवस्था हेतु बोर खनन एवं पाईप लाईन विस्तार, समुदायिक भवन मरम्मत, विकलांग प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, नया नल कनेक्सन, राशन नहीं मिलने , आंगनबाडी भवन मरम्मत हेतु अन्य मांगों एवं समसयाओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई इस जन समस्या निवारण पखवाड़ा के प्रति जनता मे खासा उत्साह देखा गया। प्राप्त आवेदन पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा ततकाल कार्यवाही करते हुए 06 प्रकरण को निराकरण किया गया।
उक्त शिविर में बबीता माडवी अध्यक्ष, कोसी ठाकुर पार्षद, मडकम पोदिये पार्षद, लक्ष्मी सिंह चैहान पार्षद, मंगली सोडी पार्षद, मंगी सोडी पार्षद, बलीराम नायक भाजपा मंडल अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष पार्षद धर्मेंद्र सिंह भदौरिया,राधा नायक पार्षद, पुष्पलता भदौरिया पार्षद, झरना दुर्गा पार्षद, पुनेम हुर्रा पार्षद, शिव भारती पार्षद, मनीराम नायक,अभय सिंह भदौरिया, शुभम सिंह चौहान ,दुर्गेश गुप्ता, कट्टम सुनील एवं नामेश्वर कुमार कावडे़ मुख्य नगरपालिका अधिकारी व अन्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वस्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान दोरनापाल नगर पंचायत के सीएमओ नामेश कांवड़े ने बताया कि जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उन्हें गंभीरता से लेते हुए निराकरण का प्रयास किया जा रहा है ।

माननीय विष्णु देव साय के सुशासन में वार्डों के हर एक व्यक्ति की समस्या को जानने और उसका समाधान निकालने के लिए शिविर लगाया जा रहा है । जहां लोग बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं । नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा चुका है उनसे प्राप्त आवेदनों से समस्याओं का समाधान निकालने का कार्य किया जाएगा ।

बलिराम नायक
मंडल अध्यक्ष भाजपा

माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देश पर चलाए जा रहे जन समस्या निवारण पखवाड़ा का प्रयास यह है कि वार्डो के अंतिम व्यक्ति तक की समस्या जानकर उसका समाधान निकाला जाए 14 वार्डों में कुल 568 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 316 आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित है जिनका निराकरण करने के लिए भेजा गया है

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया
नेताप्रतिपक्ष ,न पँ दोरनापाल

जन समस्या निवारण पखवाड़ा से आम लोगों का विश्वास सरकार के प्रति मजबूत हुआ है । शिविरों में ज्यादातर प्रधानमंत्री आवास पट्टा राशन कार्ड पेयजल व्यवस्था पाइपलाइन विस्तार मरम्मत जैसे समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए हैं । जिनका निराकरण जल्द किया जाएगा जन समस्या निवारण पखवाड़ा को लेकर आम लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।

राधा नायक
पार्षद, दोरनापाल

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *