December 22, 2024

दिलीप पिद्दी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री साय से संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल एवं माहरा समाज ने किया गया मुलाकात.देखिए खास खबर…

माहरा समाज ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौफ़ा ज्ञापन

सुकमा जिला ब्यूरो रीजेंट गिरी गर्वित मातृभूमि

आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बस्तर प्रवास था जिसमे विभिन्न सरकारी योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन कार्यक्रम था और इसी बीच माहरा समाज बस्तर संभाग के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस में मुलाकात किया जिसमे माहरा समाज के प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया जैसे की आरक्षण प्रतिशत को बढ़ाने और माहरा समाज के जमीन को दूसरे समाज के लोग न खरीद सकें और भी बहुत से विषयों पर बात किया गया मुख्यमंत्री साय को ज्ञापन देने के बाद मुख्यमंत्री ने उन विषय को गहन अध्ययन करने के पश्चात आश्वासन दिए वही ज्ञानेश्वर कर्मा पिद्दी ने कहा हमारे पूरे बस्तर संभाग में माहरा समुदाय के 6 लाख की जनसंख्या है जिसमें वोटरों की संख्या लगभग ढाई लाख तक है , किसी भी चुनाव में माहरा समाज का निर्णायक भूमिका होती है , आने वाले कुछ महीनों में नगरीय निकायों एवं पंचायतों का भी चुनाव होने वाले हैँ माहरा समाज को केंद्र सरकार द्वारा SC अनुसूचित जाति का दर्जा देना चाहिए 15 अगस्त 2023 को गैज़ेटनोटिफिकेशन के तहत मिल चुका है , उक्त संबंध में सुकमा कलेक्टर सुकमा अपर कलेक्टर एवं बस्तर संभाग कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जाएगा साथ ही अन्य जिलों से मिलकर चुनावो में नगरीय निकायों वार्ड पार्षद , पंचायत वार्ड पंच , जनपद सदस्य , जिला पंचायत सदस्य आदि में जो नियम के तहत हो नियमानुसार परिसीमन कर माहरा समाज को व S C समुदाय को सीट आरक्षित करने हेतु इस मुद्दे को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री मंत्री व अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया जाएगा इस अवसर पर माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल,संरक्षक एस आर बघेल,
महासचिव दिलीप पेद्दी, विनय सोना,बाबुल नाग,ज्ञानेश्वर कर्मा,कन्हैया सोना, भुवनेश्वर नाग, फूलसिंग बघेल,भारत चालकी,प्रेम चालकी,गोपाल नाग,गणेश नागवंशी,डीकेश नाग,राजू मेहरा, नूकेश बघेल,कैलाश विक्की,सोनसाय नाग,रूपेश नेताम,रघु बघेल, रैतु बघेल,घासी रामनाग,आनंद,दीपक कश्यप,जलन कश्यप,दामु बघेल, दयाराम बघेल, राजेंद्र बघेल,एवं समाज के सदस्य गण उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *