माईक्रो फाइनेंस लिमिटेड द्वारा सामाजिक कार्यक्रम शिविर आयोजन की गई .देखिए खास खबर….
फुलेन्द्र यादव गर्वित मातृभूमि भवनाथपुर गढ़वा
भवनाथपुर : हाई स्कूल के समीप नीलू सिंह के मकान में फ्यूजन माईक्रो फाइनेंस लिमिटेड द्वारा सामाजिक कार्यक्रम शिविर आयोजित की गई। शिविर की शुरुआत मुख्य अथिति खरौंधी जिपस धर्मराज पासवान, झामुमो नेता सह पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, युवा मोर्चा के दीपक वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिपस धर्मराज पासवान ने कहा कि गांवों में महाजनी प्रथा को समाप्त करने के लिए उद्देश्य से विभिन्न माईक्रो फाइनेंस की शुरुआत की गई है। ग्रामीण महिलाएं इसके माध्यम से ऋण लेकर अपना रोजगार शुरू कर परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकती है। कहा कि किसी बैंक से ऋण ले तो ऋण की किस्त ससमय भर कर अपना शाख को मजबूत बना सकती है। वही पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को पहले आर्थिक अभाव के कारण किसी भी रोजगार को शुरू करने में कठिनाइयों का सामना पड़ता था, लेकिन अब माइक्रो फाइनेंस जैसी शाखाएं खुलने से उन्हें रोजगार हेतु सुलभ तरीके से ऋण उपलब्ध हो रहा है, साथ ही महिलाएं ऋण की किस्त भी समय पर चुका रही है। जबकि प्रशिक्षक केशव सदा ने वित्तीय साक्षरता को लेकर महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमेशा अधिकृत संस्थाओं से ही ऋण लें। जब भी कोई व्यक्ति ऋण लें तो अपनी देय मासिक किश्त और देय राशि का भुगतान समय से करें ताकि सिबिल स्कोर खराब न हो व आगे कभी भी बैंक से ऋण लेने में उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बैंक से ऋण लेने में सीबिल स्कोर की महत्वपूर्ण भूमिका है। सीबिल एक तरह कि क्रेडिट इनफार्मेशन कंपनी है। कोई भी अधिकृत संस्थान आवेदक को लोन देने से पहले जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर की जांच करता है। इस मौके पर फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस डीएम दीपक राम, क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील पासवान, शाखा प्रबंधक चंद्रमा कुमार, महेश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।