December 22, 2024

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लगाया गया कैंप.देखिए खिस खबर…..


जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी :-
दिनांक 3 अगस्त 2024 दिन शनिवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के सभी छ: पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कैंप का आयोजन किया गया । प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड के जिला परिषद सदस्या अर्चना प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, 20 सूत्री अध्यक्ष शिवप्रसाद गुप्ता एवं पंचायत की मुखिया सरोज देवी ने सामूहिक रूप से अखंड दीप प्रज्वलित कर किया। इस संबंध में 20 सूत्री अध्यक्ष शिवप्रसाद गुप्ता ने अपनी बातों को रखा एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में बताया कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने किया एवं उपस्थित महिलाओं को कैंप से संबंधित जानकारी दिया साथ ही आवश्यक दस्तावेज एवं योग्य लाभुक पर भी प्रकाश डाला। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिन महिलाओं का राशन कार्ड में नाम नहीं है वह अपना राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकती हैं उनका भी बाद में फॉर्म भरा जाएगा परंतु अभी केवल वहीं महिलाओं का फॉर्म लिया जाएगा जिनका दस्तावेज पूर्ण है साथ ही ऑनलाइन करने के लिए लाभुक को स्वयं आना होगा जिससे अंगूठे के निशान और आंखों के निशान के सहारे सीएससी संचालक के द्वारा ऑनलाइन किया जा सके। इसके उपरांत 50 साल से अधिक वर्ष की महिलाएं जिनका उम्र जनवरी में कम से कम 50 वर्ष हो गया हो वह प्रखंड कार्यालय में आकर दोपहर 11:00 से 12:00 बजे के बीच अपना पेंशन कर सकते हैं इन सभी कार्यों के लिए दलालों से बचने की आवश्यकता है और यदि कोई कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो उसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को देना है। जिला परिषद सदस्या अर्चना प्रकाश ने मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण योजना को समझाते हुए महिलाओं को संबोधित की एवं आगामी 10 अगस्त तक फॉर्म भरे जाने की बात कही बारी-बारी से सभी महिलाएं अपना ऑनलाइन कर सकती हैं और₹1000 प्रति महीने मिलने वाली सहयोग राशि से स्वावलंबी बने। मौके पर पंचायत सचिव इंद्रदेव राम,वार्ड सदस्य, सीएससी संचालक अमित प्रसाद, योगेन्द्र मेहता, बासुकीनाथ विश्वकर्मा सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *