December 23, 2024

कलेक्टर ने की जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं क्रेडा विभाग अंतर्गत कार्य प्रगति की गहन समीक्षा

कलेक्टर ने की जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं क्रेडा विभाग अंतर्गत कार्य प्रगति की गहन समीक्षा

सूरजपुर/01 अगस्त 2024/ आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं क्रेडा विभाग अंतर्गत कार्य प्रगति की गहन समीक्षा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, ईई जलसंसाधन श्री सी.बी. ध्रुव, ईई पीएचई श्री प्रदीप खलखो एवं क्रेडा के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जलसंसाधन के उपस्थित संबंधित अभियंताओं को क्षेत्र में अधिक से अधिक सिंचाई सुविधा बढ़ाने पर फोकस करने के लिए निर्देशित किया गया व विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याे की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिले में वर्षा की स्थिति, कैचमेंट एरिया,जलाशयों, एनिकट, स्टॉप डेम की स्थिति का जायजा लिया। सिंचाई की स्थिति को बेहतर करने के लिए उन्होंने नहर, एनीकेट निर्माण एवं नवीन बैराज निर्माण के सम्बंध में चर्चा की। उन्होंने जिले में माइक्रो इरिगेशन को बेहतर कर किसानों को लाभान्वित करने के लिए गंभीर प्रयास करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य प्रगति के संबंध में अभियंता द्वारा जानकारी मुहैया कराई गई । जिसमें कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यों में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे कार्य की मॉनिटरिंग फील्ड में जाकर करने के निर्देश दिए ताकि चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का नियमित परीक्षण किया जा सके। इसके साथ जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है उन क्षेत्रों में ग्राम पंचायत को चरणबद्ध रूप में हस्तांतरित करने एवं मासिक जलकर सरपंच एवं सचिवों द्वारा अनिवार्य वसूली करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न योजनाओं को लेकर क्रेडा विभाग की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *