सभी निर्माण कार्यो को शीघ्र करें पूर्ण :- कलेक्टर रोहित व्यास
सभी निर्माण कार्यो को शीघ्र करें पूर्ण :- कलेक्टर रोहित व्यास
निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
सूरजपुर/01 अगस्त 2024/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, हाउसिंग बोर्ड, पीएमजीएसवाई, एमएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु, सीजीएमएससी, सीएसईबी, जल संसाधन एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में श्री व्यास ने उक्त सभी विभागों के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने समयसीमा में निर्माण पूर्ण न करने तथा काम में लापरवाही करने वालों सभी संबंधित लोगों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को देखते हुए विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों से संबंधित सभी निर्माण कार्यो को त्वरित गति से करनेे के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि लेागों केा और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। जिन क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या अथवा बिजली की आपूर्ति बाधित है उन क्षेत्रों की समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने वर्षा काल को देखते हुए जिले के सभी सड़कों के मरम्मत एवं आवश्यक निर्माण कार्य करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं। इसके अलावा उन्होेंने अन्य विभाग अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यो को भी शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्दश संबंधित विभागों को दिए हैं।