मेरा मुझमें कुछ नहीछत्तीसगढ़ राज्य में मानस के क्षेत्र में हो रहे हैं अभिनव पहल…देखिए खास खबर….
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- बेरला – श्री राम चरित मानस से जुड़े मानस चिंतकों, साधकों, व्याख्याकारों,गीतकारों एवं संगीतकार के लिए मानस दर्शन जीवन अर्पण जो कि देश का प्रथम ऑनलाइन पटल हैं विविध आयामों केमाध्यम से मानस जगत से जुड़े सुधि श्रोताओं एवं वक्ताओं को एक नई पहचान दे रहा है।
मानस मंथन 4-0 के अंतर्गत होने वाले अद्वितीय एवं विशाल ऑफलाइन आयोजन के पूर्व इस रिक्तता के समय में विशिष्ट अभिनव पहल करते हुए *तेरा तुझको सौपता * शीर्षक से श्री राम चरित मानस के सप्तम सोपान उत्तर कांड के दोहा कहत कठिन समुझत कठिन, साधत कठिन विवेक जैसे जटिल प्रसंग को मानस चिंतकों लिए पटल पर प्रेषित कर विचार भाव आमंत्रित किए गए।जिस पर छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग सभी जिलों के मानस व्याख्याकारों, सुधि पाठकों, एवं मानस के निरंतर साधकों से लगभग 55 पीडीएफ, हस्तलिखित भावपुष्प चिंतन व्याख्यान प्राप्त हुए ।।प्राप्त चिंतन ,व्याख्यान के सूक्ष्मतम गहनतम एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए मानस दर्शन के केंद्रीय मण्डल की ओर से सप्तर्षि विद्वज निर्णायक मंडल का गठन किया गया था जिन्होंने सभी व्याख्यान का बारंबार सूक्ष्मता पूर्वक अध्ययन कर मूल्यांकन किया पश्चात सभी निर्णायक गणों के समेकित प्राप्तांकों के आधार पर श्रेष्ठतम 1 एवं 10 उत्कृष्ट व्याख्यान लेखकों की घोषणा 30 जुलाई 24 को ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से पटल पर की गई।जिसमें ठोके लाल जी देवांगन कुसमी को श्रेष्ठतम स्थान प्राप्त हुआ और फिर क्रमशः वेदराम साहू, पाटन, पंडित कुलेश्वर वैष्णव धमतरी, संदीप ठाकुर भिलाई, पंडित संतोष शर्मा बोडेग़ाव, गोपाल वर्मा जी,आनंद पांडे जी,प्यारेलाल साहू जी मरौद, मीनू राम जी सुदर्शन जी खैरागढ़ सुरेंद्र सिन्हा जी को स्थान प्राप्त हुआ है।
विद्वान निर्णायक मंडल में श्री मती अंजू शर्मा खैरागढ़ ,श्री मती हेमलता साहू अम्बागढ़, संगीता निषाद जी कांकेर,श्री चिंता सेन जी बागबाहरा बालेन्द्र साहू, डॉ लोकेश साहू धमतरी,अचल वैष्णव राजनांदगांव रहे।
मानस दर्शन जीवन अर्पण को तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ ग ,राज मानस संघ धमतरी मम राजीव लोचन गरियाबंद, मा कौशिल्या मानस संघ रायपुर के आशीर्वादक गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त है।
इस अभिनव पहल की सभी ने प्रसंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
संस्थापक दीपक गुहा मानस जिज्ञासु मरौद एवं देवलाल सिन्हा, पिंटू पटेल आर डी साहू, आत्मा राम साहू के के सिन्हा रामकुमार प्रजापति मेसुल साहू भूपेश बनपेला कनस कोमरे पुनेश्वर साहू सहित समस्त मातृ शक्ति संयोजक मण्डल ने बधाई देते हुए आगामी 28 एवं 29 सितंबर 2024 में आयोजित ऑफलाइन प्रतियोगिता 4.0 के लिए आमंत्रित किया।
यह जानकारी विष्णु साहू बेमेतरा ने दिया