December 23, 2024

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद में शिकायत के बाद भी अब तक नहीं हुई पंचायत सचिव विनोद बिहारी नागेश के ऊपर जांच कार्यवाही एवं स्थानांतरण.देखिए खास खबर…..

गर्वित मातृभूमि जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्ट गरियाबंद संजय दुबे अमलीपदर गोहरापदर
अमलीपदर तहसील जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत मुचबहाल पंचायत सचिव विनोद बिहारी नागेश के खिलाफ शिकायत दिनांक 11-07-24 को जिला पंचायत सीईओ को किया गया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई भाजपा मंडल गोहरापदर मंडल महामंत्री श्री तानसिंह मांझी का कहना है कि अब तक कार्यवाही न होना जिला पंचायत के सिस्टम को जंक लग गई है जिसके कारण अब तक न सचिव का स्थानांतरण हुआ और न ही स्थल निरीक्षण यहां तक कि जांच टीम तक गठित नहीं हुई है श्री मांझी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार पर सब मिलीभगत है जिसके कारण ग्रामीणों के शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिसके चलते तानसिंह मांझी ने जिला पंचायत सीईओ से पुनः मिलने पहुंचे जिला पंचायत गरियाबंद, जिला पंचायत सीईओ ने जांच टीम गठित करने की आश्वासन दिये और बहुत जल्द जांच व कार्यवाही होने की बात कही।
ग्रामीणों के आरोप है की
राशि आहरण होते गया काम हुआ ही नहीं, निर्माण कार्य जिसका मूल्यांकन सत्यापन होता है ऐसे कार्य भी राशि आहरण के बाबजुद पूर्ण न होना जनपद के अफसरों पर कई सवाल खड़े कर रहे है।शिकायत में ऑन लाइन डेटा के रिकार्ड का हवाला देते हुए कहा गया है की वर्ष 2021से 23और 24 में क्रमश स्कूल अहाता,नयापारा में सीसी सड़क,गोठान में नाली निर्माण नयापारा मुख्यमार्ग से बंदपारा तक मुरमीकरण जैसे जरूरी काम के लिए 15 वे वित्त मद में कार्ययोजना के आधार पर 12.80लाख की मंजूरी ली गई,12.19 लाख आहरण करने के बावजुद सभी कार्यों को अधूरा ही नहीं कुछ कार्य का प्रारंभ नहीं किया गया है।श्री मांझी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अंत में उक्त राशि की वसूली कर आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है तो राजधानी की ओर रुख करने बात की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *