नरियरा सचिव के समर्थन में आये ग्रामीण
*
सचिव पर लगे एक भी आरोप सबित नहीं कर पाये शिकायतकर्ता
*जांजगीर-चांपा :- मालखरौदा जनपद अर्न्तगत ग्राम पंचायत नरियरा मेंं सचिव हीरालाल पर गांव के ही त्रिदेव राय ने अवैध राखड़,सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए,अन्यत्र स्थान्तरण करने कि मांग कि थी।शिकायत कि जांच में आज जनपद पंचायत मालखरौदा के जांच अधिकारी रामरतन पटेल अपनी टीम सहित ग्राम पंचायत नरियरा पहुंचे जहां जांच अधिकारी के समक्ष ग्रामीणों ने शिकायत को निराधार बताते हुए सचिव हीरालाल को यथावत रखने कि मांग कि। सरपंच-सचिव के दस्तावेज पेश करने पर शिकायतकर्ता मौके से रफूचक्कर ग्राम पंचायत भवन में शिकायतकर्ता के उपस्थिति में जांच अधिकारी द्वारा राखड़ डंप सबंधित दस्तावेज को सरपंच-सचिव से मांगा गया,तब सरपंच सचिव द्वारा ग्राम सभा के अनुमोदन सहित सारे दस्तावेज पेश किया गया,जिसे देखते हुए शिकायतकर्ता त्रिदेव राय मौके से रफूचक्कर हो गये,वहीं ग्रामीणों में झूठी शिकायत करने वाले व्यक्तियों के प्रति भारी रोष देखा गया।*शिकायत में किसी ग्रामीण का हस्ताक्षर नहीं,बाहरी युवकों के माध्यम से शिकायत*वहीं एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां जिस सचिव पर जो शिकायत किया गया था उसमें गांव के ग्रामीणों का हस्ताक्षर ही नहीं है,मिली जानकारी के अनुसार शिकायत में गांव के महज 3 लोग का हस्ताक्षर मिला बाकी बाहरी युवकों से हस्ताक्षर कराते हुए शिकायत करने कि बात सामने आई है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है,ग्रामीणों का कहना है कि सचिव पर त्रिदेव राय द्वारा षड्यंत्र पूर्वक शिकायत किया गया है सचिव हमेशा गांव के विकास कार्य करते हैं हम सचिव से संतुष्ट हैं,वहीं सचिव के समर्थन में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करके जांच अधिकारी को सौपा। युवक पर मनमानी का आरोप*वहीं सरपंच श्रीमति लक्ष्मीन रात्रे व महिलाओं ने त्रिदेव राय पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए उसपर कार्यवाही कि मांग कि हैं,गांव के महिलाओं का कहना है कि राय गांव में हमेशा अपनी मनमानी करता है व लोगों को अनावश्यक परेशान करता है वहीं गांव के लोगों को झूठे केश में फंसाने कि धमकी देता है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। वर्जन शिकायत पर जांच करने नरियरा पहुंचे थे,राखड़ संबंधित दस्तावेज सचिव-सरपंच द्वारा दस्तावेज पेश किया गया जिसपर शिकायतकर्ता वहा से उठकर चले गये,सचिव के खिलाफ जितने भी शिकायत प्राप्त हुए थे इसमें एकपर भी शिकायतकर्ता सबित नहीं कर पाये,सारे शिकायत झुठे पाये गये,ग्रामीणों ने सचिव को यथावत रखने कि मांग कि हैं रामरतन पटेल (जांच अधिकारी)
वर्जन त्रिदेव राय द्वारा हमको व सचिव को परेशान करने के बार-बार झूठी शिकायत कि जाती,गांव के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है,सचिव पर लगाये गये सारे आरोप जांच अधिकारी के सामने ही झुठे साबित हुए,झूठे शिकायत करने वाले पर जल्द ही कार्यवाही कि मांग कि जायेगी।*लक्ष्मीन रात्रे (सरपंच ग्राम पंचायत नरियरा)