पब्लिक स्कूल करवां में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
पब्लिक स्कूल करवां में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सूरजपुर- छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल करवां में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेश्वर पैकरा जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम करवां के भूतपूर्व सरपंच ललन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय में रिबन कटिंग का कार्य किया गया एवं बच्चों के साथ केक कटिंग किया गया। इसके पश्चात हमारे देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के पुण्यतिथि के उपलक्ष में इनके जीवन के समस्त उतार चढ़ाव एवं सफलता के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई । इसके पश्चात शिक्षण सप्ताह का आज अंतिम दिवस के रूप में इको क्लब की गठन की गई, एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाते हुए भव्य रूप से विद्यालय के मैदान में 120 पौधा रोपण किया गया। जिसमें आए आगंतुक मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं साथ ही उपस्थित अभिभावकों के द्वारा बढ़-चढ कर हिस्सा लिया गया । बच्चों ने काफी मनोरंजन के साथ आज के कार्यक्रम का आनंद उठाया एवं पौधारोपण में अपना सफल योगदान दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को पेंसिल दी गई एवं जीवन में पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए बच्चों को रोजाना विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया गया । और उनके द्वारा यह घोषणा की गई कि यदि कक्षा आठवीं में 90% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को महेश्वर पैकरा के द्वारा 2500 का नगद पुरस्कार की घोषणा की गई। साथ ही पौधारोपण के पश्चात कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक अमालुद्दीन एवं शिक्षक राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार रवि , नारायण शर्मा, नाजिया अंसारी एवं रोहिणी चौधरी एवं समस्त छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।