झूूूट के सहारे चला रहें है आधार पंजीयन केंद्र रमेश बंजारे छपोरा
बिलासपुर संभाग हेड अवधेश टंडन 9098235042
जांजगीर चांपा/मालखरौदा :-
सचिव ने कहा हमने नही दिया है किसी को अनापत्ति प्रमाण पत्र
रमेश बंजारे कर रहा दूसरे जगह आधार कार्ड पंजीयन केंद्र संचालित
जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपोरा में रमेश बंजारे द्वारा चिप्स ई-डिस्टिक कार्यालय जांजगीर में आधार पंजीकरण केंद्र खोलने हेतु आवेदन किया गया था जो की छपोरा ग्राम पंचायत भवन में ही पंजीकरण का कार्य करना था लेकिन रमेश बंजारे ने अपना सेटअप वहां न लगा कर ग्राम पंचायत छपोरा में दुकान में संचालित कर रहा है, जिसकी शिकायत जल्द ही जिले के अधिकारियों से भी करेंगे रमेश बंजारे से इस संबंध में बात किया तो मुझे सरपंच सचिव ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है जिसके बाद यहां दुकान में संचालित कर रहा हूं जब की सचिव ने कहा कि हमने किसी को कोई लिखित में नही दिया है ना ही कोई पत्र जारी किया है वही सोचने वाली बात है कि आखिर कैसे में रमेश बंजारे द्वारा इस तरह से अपने मन मर्जी से किसी निजी जगह में ओ भी दूसरे दूसरे स्थान में बिना एनओसी से आधार कार्ड पंजीकरण सेंटर खोल सकता है मामले को लेकर जल्द शिकायत की जाएगी जिले के अधिकारियों से लिखित शिकायत दिया जाएगा जिसके बाद देखना होगा कि क्या रमेश बंजारे अपनी मनमानी रहवे से बाज आते है