December 23, 2024

रजवार समाज सूरजपुर ने किया जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी दान

रजवार समाज सूरजपुर ने किया जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी दान


सूरजपुर/ मानव उत्थान सेवा समिति मिशन एजुकेशन अभियान के तहत लगातार विभिन्न समाज एवं संस्थाओं में डोनेशन बॉक्स लगा रहा है जिसका उद्देश्य सक्षम व्यक्तियों एवं संस्थाओं से दान लेकर जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचना है, 28 जुलाई को राजवाड़े धर्मशाला सूरजपुर में डोनेशन बॉक्स लगाया गया जिसमें रजवार समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जरूरतमंद बच्चों के लिए कापी पेन पेंसिल रबर एवं कटर दान किये। समिति अखिल भारतीय स्तर पर आध्यात्मिक प्रचार के साथ-साथ कई सामाजिक कार्य भी करती है जैसे मिशन मेडिसिन, मिशन एजुकेशन, ब्लड डोनेशन, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान आपदा पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराना आदि शामिल हैं। 8 वर्षों से लगातार पूरे भारतवर्ष मे यह अभियान चल रहा है। इस अभियान के बारे में समिति के सदस्य राजू राम ने विस्तार से जानकारी दिया। रजवार समाज जिला अध्यक्ष अरुण राजवाड़े जी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए इस अभियान की सराहना किये। इस कार्यक्रम में सहयोग अरुण कुमार राजवाड़े, जिला अध्यक्ष रजवार समाज मुकेश राजवाड़े, जिला सचिव,श्रीमति कुलन राजवाड़े,जिला संगठन मंत्री दिनेश राजवाड़े, कोषाध्यक्ष , सुरेंद्र राजवाड़े संगठन मंत्री, उमा राजवाड़े,रिखम राजवाड़े, हुकुम साय, मीना राजवाड़े एवं समिति का सहयोग रहा। जिसमे समिति के द्वारा राजू राम, बाबूलाल राजवाड़े, धरमजित राजवाड़े, रजनीश , ने डोनेशन बॉक्स लगाया एवं समाज के सभी सदस्यों का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *