गांव आनंदपुर के इमलीपारा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से लगाया गया नया ट्रांसफार्मर।
गांव आनंदपुर के इमलीपारा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से लगाया गया नया ट्रांसफार्मर
ओड़गी-सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा के जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम आनंदपुर के ग्रामीणों में खुशी की लहर छाई है. क्योंकि नए ट्रांसफार्मर लगने से आनंदपुर का पंडों बहुल्य इमली पारा जगमगा उठा है. वहां के ग्रामीण लगातार लो वोल्टेज की समस्या से लंबे समय से परेशान थे.यहां के किसानों की धान की रोपाई कार्य पर्याप्त वर्षा न होने के कारण बाधित हो रहा था. किसानों का कहना था कि यदि बिजली रहेगी तो हम मोटर पंप के जरिए नदी के पानी से धान की रोपाई कर सकेंगे.इन सभी समस्याओं को मोहल्लेवासियों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायिका लक्ष्मी राजवाड़े को अवगत कराया. मंत्री ने किसानों और मोहल्लेवासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए.मंत्री के निर्देशन में तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. नए ट्रांसफार्मर के लगने से मोहल्लेवासियों में खुशी व्याप्त है और समस्त मोहल्लेवासियों ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आभार व्यक्त किया है. इस मौके पर आनंदपुर सरपंच दिलीप , भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल ओड़गी मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव, महावीर, दिलबरन पंडों, पवन पंडो, सोनू प्रसाद, जतन लाल पंडो, गोलू बियार, बचन लाल,जगलाल, लालबहादुर पंडों, गंगाराम व मोहल्लेवासी उपस्थित रहें.