फंदे पर लटका मिला नाबालिक लड़की शव
फंदे पर लटका मिला नाबालिक लड़की शव
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी(गर्वित मातृभूमि)झारखंड गढवा/कौआखोह
दिनांक 28 जुलाई,2024 दिन रविवार को बरडीहा प्रखंड के सलगा पंचायत अंतर्गत कौआखोह गांव के शयाम विहारी सिंह की पोती एवं दीपक सिंह की बेटी जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है जिसकी फांसी पर लटका हुआ शव बरामद हुआ है।बरडीहा थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय राय और पुलिस बल को भेजकर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढवा भेज दिया गया।प्रभारी यादव ने बताया कि मृतिका की मां ने कही कि विगत रात्री में हम सब भोजन करके सो रहे थे इसी बीच घटना कब घटी पता नहीं चला।बताया जा रहा है गुलाबी रंग के कपडे में लटका हुआ शव के पीछे क्या राज है यह तो जांच की विषय है।