ओड़़गी भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा समेत कई नेता हुए शामिल
ओड़़गी भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा समेत कई बड़े नेता हुए शामिल
ओड़गी/सूरजपुर-जिले के ओड़गी मंडल में 24 जुलाई 2024 बुधवार को मंगल भवन ओड़गी में भाजपा मंडल ओड़गी कार्यसमिति की बैठक पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा व मंडल प्रभारी रामू गोस्वामी की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई. सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया गया.मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने केंद्र व राज्य में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उन सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया.जिन्होंने भाजपा को मतदान कर भाजपा सरकार बनाने में सहयोग किया.प्रभारी रामू गोस्वामी ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें साथ ही मंडल में होने वाले आगामी कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई.कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराम सोनी के द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी दी गई. मंडल उपाध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना पढ़कर सुनाया गया.मंडल महामंत्री केशव प्रसाद सिंह के द्वारा भारत के राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू द्वारा संसद में दिए गए भाषण का सारांश पढ़कर सुनाया गया. आभार प्रदर्शन ओड़गी मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष शिवकुमार राजवाड़े के द्वारा किया गया साथ ही मंच का संचालन मंडल महामंत्री प्रवीण गुर्जर के द्वारा किया गया. इस मौके पर आशीष प्रताप सिंह, विभिषण यादव, नीरज गुर्जर, बृजेश कांशी, उमेश्वर गुर्जर, जगदेव यादव, नरेश जायसवाल, अरूण सिंह, अजेन्द्र गुर्जर, प्रियंशु यादव, रोहन देवांगन, सोहन कुर्रे, नधीर पैकरा,पुष्पेंद्र, बृजेन्द्र, अरविंद, मुन्नीलाल, जयप्रकाश, दिलबरन, बृजराज, सरोज सिंह, बेबी बंछोर, मुकदेव, रावेन्द्र,दीपक, रमेश, प्रेमचंद, बागेश्वर व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें.