पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला नारायणपुर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया…
उमाशंकर दिवाकर बेमेतरा/नारायणपुर-ग्राम पंचायत नारायणपुर के पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम एवं हसौलास के साथ मनाया गया। जहां सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं वेदों के ज्ञाता महाषि वेदव्यास जी के तैल चित्र की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सरपंच बिसाहू राम साहू ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को श्रीफल एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया, इस दौरान सरपंच व प्राचार्य द्वारा गुरु पूर्णिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था, इस वेदव्यास के जन्म जयंती के रूप में मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ पूर्णिमा भी कहा जाता है, हमारे सनातन धर्म में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि वह हमें संसार में जीने का तरीक़ा व अंधकार से प्रकाश तक ले जाने का रास्ता दिखाता है, इस दिन ऋतु परिवर्तन भी होता है, और शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करते हैं, शिष्य इस दिन अपने सारे अवगुणों को गुरु को अर्पित करते हैं, इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य शिव कुमारी डोडै, कल्याणी साहू, राजेश छत्री, सरपंच बिसाहू राम साहू, कुंज लाल जयसवाल, कृष्ण कुमार रायकर, अनीता साहू, नीरज कौसले, रितेश्वरी साहू, माहेश्वरी राजपूत, मलेश्वर पटेल, दुर्गेश साहू, सहित लोग मौजूद रहे।