बरडीहा थाना प्रभारी पर भड़क कर कालर पकड़ा युवक
बरडीहा थाना प्रभारी पर भड़क कर कालर पकड़ा युवक
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा
दिनांक 22 जुलाई,2024 दिन सोमवार को बरडीहा थाना में एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव को कालर पकड़ा एवं झड़प किया। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ललगड़ा गांव निवासी रिना देवी,पति संजय यादव और धनंजय यादव,पिता भुनेश्वर यादव अर्थात देवर भाभी में आपसी झगड़ा हुआ था।जिसमे 19 जुलाई 2024 को ही इंजुरी काट कर इलाज के लिए भेज दिया गया था ।इलाज के बाद 21 जुलाई 2024 को अभियुक्त के द्वारा आवेदन दिया गया था।इस मामले की जांच एस आई मृत्युंजय राय स्वंकर रहे थे।पुलिस अनेकों बार दौरा भी किया परंतु धनंजय यादव गिरफ्तार नहीं सो सका था।इसी क्रम में दिनांक 22 जुलाई,2024 दिन सोमवार को समय सुबह लगभग 10:20 बजे रिना देवी के पति संजय यादव थाने में आकर पुलिस पर दोषारोपण करते हुए भड़क रहे थे।मेरे द्वारा कारण पुछने पर अचानक से भड़ककर मेरा कालर पकड़ लिया और झड़प करने लगा।जबकि मैं वर्दी में था।इस घटना के बाद संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।