December 23, 2024

शाला संचालन का समय 10 – 04 तक करने नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई बेमेतरा के प्रतिनिधि मंडल रखी अपनी मांग…

*शाला संचालन का समय बेमेतरा जिला मे 10 से 4 तक करने की शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखी अपनी मांग*

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा– नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई बेमेतरा के प्रतिनिधि मंडल महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव व जिलाध्यक्ष अमीन बंजारे के नेतृत्व मे जिलाशिक्षाधिकारी बेमेतरा से मुलाक़ात कर 2018 के स्थाई आदेश के अनुसार बेमेतरा जिला के स्कूलों का संचालन का समय 10 से 4 बजे तक किये जाने,वैकल्पिक अध्यापन व्यवस्था समाप्त करने,मॉडल अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों मे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलो मे पढ़े शिक्षकों की व्यवस्था करने,पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची 1 अप्रेल 2024 की स्थिति मे अद्यतन करने व उच्च शिक्षा के लिए अनुमति आदेश व्यक्तिगत कार्यालय मे न बुलाकर संकुल समन्वयक के माध्यम से शिक्षकों को दिया जाय जिससे स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था बधित न हो उपरोक्त मांगो को प्रमुखता से रखते हुए जल्दी समाधान करने की मांग किया जिस पर जिलाशिक्षाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधिमंडल मंडल को आश्वस्त किया की शाला संचालन समय के लिए जल्दी ही आदेश जारी कर दिया जायेगा ।

बेमेतरा जिले के इन प्रतिनिधिमंडल ने रखी अपनी बात …

प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,जिलाध्यक्ष अमीन बंजारे ,भूपेंद्र साहू, भूपेंद्र मांडले, राजेश बांधे, अनिता साहू,अनीस मानिकपुरी, मनमोहन दास बंजारे, गोवर्धन साहू आदि शिक्षक साथी शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *