महर्षि सदाफल देव आश्रम सिंदुरिया, भवनाथपुर प्रखंड में विहंगम योग संस्थान का बैठक हुआ संपन्न
महर्षि सदाफल देव आश्रम सिंदुरिया, भवनाथपुर प्रखंड में विहंगम योग संस्थान का बैठक हुआ संपन्न
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 21 जुलाई,2024 दिन रविवार को गढ़वा जिला अंतर्गत महर्षि सदाफल देव आश्रम सिंदुरिया, भवनाथपुर प्रखंड में ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान का बैठक संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में संस्थागत जिला के संयोजक सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने अखंड दीप प्रज्ज्वलित किया एवं महर्षि सद्गुरु देव के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। आगामी 13 सितंबर,2024 को गढवा जिला में विहंगम योग संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सद्गुरु पद उतराधिकारी सुपुज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के पावन पदार्पण के निमित्त चर्चा की गई साथ ही भवनाथपुर प्रखंड स्तरीय कमीटी की घोषणा की गई। उपस्थित अधिकारियों ने अध्यात्मिक ज्ञान की चर्चा करते हुए सेवा,साधन और सत्संग करने का अपील किया। मौके पर जिला के प्रधान सह संयोजक जवाहर दुबे,सह संयोजक गुलाब राम चंद्रवंशी, जिला के पत्रिका प्रभारी संदीप कुमार , जिला युवा स्वर्वेद प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा, भवनाथपुर प्रखंड प्रभारी इंद्रजीत गुप्ता, प्रदेश युवा सत्संग प्रभारी दयाशंकर विश्वकर्मा,कांडी प्रखंड प्रभारी रामबरत विश्वकर्मा, कामेश्वर मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।