शिक्षक सुरेन्द्र राजवाड़े ने अपने जन्मदिन पर किया न्योता भोज का आयोजन बच्चों ने उपहार में पौधा किया भेंट.
शिक्षक सुरेन्द्र राजवाड़े ने अपने जन्मदिन पर किया न्योता भोज का आयोजन
बच्चों ने उपहार में पौधा किया भेंट
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- पूर्व माध्यमिक शाला चिटकाहीपारा कोट,संकुल केंद्र कोट विकास खण्ड रामानुजनगर के शिक्षक सुरेन्द्र राजवाड़े ने ग्राम के सरपंच रामलखन सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों को न्योता भोज के तहत भोजन कराया साथ ही समस्त बच्चों को कॉपी,पेन,टाई,बेल्ट प्रदान कर बच्चों से नियमित विद्यालय आने,मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया।बच्चों ने जन्मदिन के अवसर पर अपने चहेते शिक्षक को उपहार में पौधा भेंट कर सुरक्षा का वचन लिया।इस अवसर पर विद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन भी किया गया। हाई स्कूल कोट के व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा जी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने प्रथम गुरु माता-पिता के साथ अपने समस्त गुरुजनों का सम्मान करने की बात कही।सरपंच रामलखन सिंह जी ने बच्चों के साथ साथ लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने की अपील की।माध्यमिक शाला कोट के प्रधान पाठक ने बताया कि गुरु के बिना कुछ भी संभव नही है।प्रायः देखा जाता है कि हम पूर्व कक्षाओं में पढ़ाये शिक्षकों को भूल जाते हैं जबकि आज हम जी कुछ भी सीखे हैं उन्हीं के बदौलत सीखे है।अतः हमें वर्तमान के साथ समस्त शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।आभार प्रदर्शन फूल सिंह प्रधान पाठक चिटकाहीपारा कोट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरपंच रामलखन सिंह, पंच हीरालाल सिंह, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विनय सिंह,व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा, माध्यमिक शाला कोट के प्रधान पाठक राधेश्याम साहू,प्राथमिक शाला कोट के प्रधान पाठक नागेन्द्र यादव,प्रधान पाठक उराँवपारा निर्मल सिंह,शिक्षिका श्रीमती केशरी राजवाड़े, शिक्षक देवचंद सिंह, प्रधान पाठक चिटकाहीपारा कोट फूल सिंह, सहायक शिक्षक लक्ष्मी ठाकुर,श्रीमती फुलमानिया केंवट,श्रीमती ज्योति,श्रीमती शांति,श्रीमती अमरासो,श्रीमती केवली,श्रीमती जुगमनिया,श्रीमती कौशिल्या सहित बच्चे शामिल रहे।