विकासखंड ओड़गी के विद्यालयों में गुरु पुर्णिमा का पर्व धुमधाम से मनाया गया
विकासखंड ओड़गी के विद्यालयों में गुरु पुर्णिमा का पर्व धुमधाम से मनाया गया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ विकासखण्ड ओड़गी अंतर्गत सभी विद्यालयों में गुरु पुर्णिमा का पर्व धुमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में सर्वप्रथम मां सरस्वती की वन्दना के पश्चात गुरु बन्दना के तहत गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। भारत के गौरवपूर्ण इतिहास का परिचय कराते हुए प्राचीन कालीन शिक्षा व्यवस्था के तहत् प्रचलित गुरुकुल पद्धति, गुरु शिष्टा परंपरा, नालन्दा,तक्षशिला,विक्रमशिला विश्व विद्यालयों का परिचय शिक्षकों द्वारा छात्रों
को दिया गया। छात्रों के द्वारा शिक्षकों को चन्दन लगाकर व मिष्ठान खिलाकर उनके प्रति अपनी पवित्र भावना को दर्शायी गयी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के 04 वर्ष होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन भी आज से प्रारंभ किया गया। आज शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर शिक्षक एवं बच्चे मिलकर टेकिंग लार्निग मटेरियल का निर्माण कर आमंत्रित पालक गण, गणमान्य नागरिकों एवं अन्य छात्रों के बीच प्रदर्शित करते हुए आज के दिन को -टेकिंग लार्निग मटेरियल (दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड के सभी विद्यालयों के बच्चे बेहद खुश एवं उत्साहित दिखे।
इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह, आत्मानंद प्रधान पाठक शंकर सिंह नेताम,कन्या आश्रम प्रधान पाठक राजेश पाल, सी एस सी ऋषि पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।।