रमेशपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से लगा ट्रांसफार्मर
रमेशपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से लगा ट्रांसफार्मर
सूरजपुर- जिले के अंतर्गत ग्राम रमेशपुर में ग्रामीण लगातार लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती बार-बार ट्रांसफार्मर का जल जाना जैसी समस्या से लंबे समय से परेशान थे।
वर्तमान में यहां किसानों के द्वारा धान की बुवाई हेतु लगाए गए धान का थरहा वर्षा न होने के कारण सुख जा रहा था, किसानों का कहना था कि यदि बिजली रहेगी तो हम मोटर पंप के जरिए धान के थराह को सूखने से बचा सकते है। इन सभी समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को अवगत कराया मंत्री राजवाड़े ने किसनो व ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्या हमारी समस्या है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु निर्देशित की इस तरह से ग्राम पंचायत रमेशपुर में मंत्री राजवाड़े की पहल से तत्काल नया ट्रांसफार्मर लग गया। जिससे समस्त ग्रामवासी अपनी मंत्री के इस त्वरित कार्यवाही से काफी खुश नजर आए इससे पहले भी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्राम महेशपुर के धोदीपाड़ा ग्राम झिलमिली के बैगापारा ग्राम केनापारा के लोहारपारा ग्राम धरसेढ़ी के दर्रीपारा ग्राम रामपुर के स्कूलपारा ग्राम कटिंदा के ढोडीपारा एवं अन्य जगहों में भी ट्रांसफर की समस्या का समाधान कर चुकी हैं।
ट्रांसफार्मर लग जाने से रमेशपुर के समस्त ग्रामवासियों ने मंत्री राजवाड़े का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम रमेशपुर के सोनधारी, मिलचंद, हरिनंदन, हरी लाल, वीरेंद्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद, शिवचरण, चैनसाय राजवाड़े, देवचंद, ललित, रूपन राजवाड़े, रजसाय, बाल गोविंद, त्रिभुवन राय, किशन रजक, उमाशंकर अयिसालाल एवं अन्य रहे।