जल उठाकर एक अगस्त को रवाना होंगे शिव भक्त। जमदाग्नि ऋषि की तपोभूमि देवगढ़ धाम कांवर पदयात्रा की तैयारियां जोरों पर
जल उठाकर एक अगस्त को रवाना होंगे शिव भक्त।
मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार का आयोजन।
जमदाग्नि ऋषि की तपोभूमि देवगढ़ धाम कांवर पदयात्रा की तैयारियां जोरों पर
सूरजपुर/पावन पुण्य सलीला रेणुका नदी के सूरजपुर छठ घाट स्थित तट से जल भरकर जमदाग्नि ऋषि की तपोभूमि व ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पौराणिक, धार्मिक तथा जन आस्था के केन्द्र अर्द्धनारेश्वर शिवलिंग का जलाभिषेक करने प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष शिव भक्त कांवरियों का जत्था 1 अगस्त को देवगढ़ धाम के लिए रवाना होगा। श्रवण मास में शिवरात्रि के एक दिन पूर्व होने वाली पदयात्रा की तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। इस वर्ष मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के द्वारा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए समिति के सदस्यों ने देवगढ़ के साथ सम्पूर्ण रास्ते की व्यवस्था एवं छठ घाट का निरीक्षण कर पदयात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 1 अगस्त को प्रात: पांच बजे छठ घाट से कांवर में जल भरकर देवगढ़ धाम रवाना होने वाले शिव भक्तों के लिए पूरे रास्ते भर जल-पान व भोजन की व्यवस्था की गई है। नदी के तट पर अनूप गोयल, बसंत मिश्रा, सीए अरूण गुप्ता व कुंजबिहारी गुप्ता के द्वारा, लांची में अशोक पेट्रोल पंप के संचालक लालचंद अग्रवाल व अशोक अग्रवाल के द्वारा, बेलटिकरी चौक में श्री नव युवक जागृति मंच के द्वारा, केतका में मेसर्स बैजनाथ अग्रवाल के द्वारा, महंगई में विजय कुमार विष्णु प्रसाद व दुर्गा प्रसाद पवन अग्रवाल के द्वारा तथा बरपारा में नलिन जिंदल व गौरिश जिंदल के द्वारा रास्ते की व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं देवगढ़ धाम में रात्रि के भोजन की व्यवस्था मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के द्वारा की जायेगी। साथ ही देवगढ़ में भोलेनाथ का विशाल जगराते के आयोजन में बाहर से आये कलाकारों में विवेक ताम्रकर, शुभम गुप्ता, अवधेश कुमार, सुमन चौहान, अंजली गंगवाल तथा सत्यम तोरिया भजनों की अमृत वर्षा और अद्भुत झांकियों के साथ पूरी रात भोलेनाथ की अलख जगायेंगे। प्रति वर्ष के अनुरूप विशाल शिवलिंग की स्थापना व भव्य पुष्प श्रृंगार किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के पवन गर्ग, कालीचरण अग्रवाल, पवन अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, विकास अग्रवाल, पंकज चौबे, नलिन जिंदल, दीपक गोयल, सौरभ जिंदिया, बंटी जिंदिया, आकाश तायल, राजेश डालमिया, मुकेश अग्रवाल, गोलू गुप्ता सहित मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं।
32 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुई थी पदयात्रा की परंपरा
देवगढ़ धाम पदयात्रा का आयोजन विगत 32 वर्षों पूर्व 1993 में प्रारंभ हुई थी और श्री नव युवक दुर्गा मण्डल के द्वारा शुरू की गई यात्रा में नगर के उत्साही युवाओं ने जल उठाकर देवगढ़ धाम तक की लगभग 32 किमी की यात्रा को पूर्ण कर एक परंपरा की शुरूआत की थी। महज कुछ लोगों से शुरू हुई यह यात्रा अब हजारों की संख्या में तब्दील हो गई है। जिसमें बच्चे, बूढ़े, युवा, महिलाएं व युवतियां भारी तादाद में शिवभक्ति के जयघोष के साथ बोल बम का नारा लगाते हुए इस कांवर यात्रा में शामिल होते हैं।
इस बार 10 हजार शिवभक्त उठायेेंगे कांवर
सूरजपुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ सरगुजा, कोरिया, जशपुर सहित मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में कांवर यात्री इस पदयात्रा में शामिल होते हैं। पिछले वर्ष लगभग आठ हजार की संख्या में कांवरियों ने कांवर उठाकर जलाभिषेक किया था। विगत 098 वर्ष से देवग्रह में सेवा दे रहे परिवार ने पिछले 02 वर्षों से कांवर यात्रा का जिम्मा नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार ने अपने कंधों पर लिया है। आयोजन को लेकर समिति के सदस्य पूरे उत्साह के साथ जिले के इस बड़े धार्मिक आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कुदरगढ़ी सेवा परिवार इस वर्ष 10 हजार कांवरियों की संख्या को लेकर व्यवस्थाओं व आवश्यक तैयारियों में लगा हुआ है।