राज्यस्तरीय तीनो प्रतियोगिता में प्राप्ति को हासिल हुआ गोल्ड मैडल… हर वर्ष भाग लेकर लाती थी सिल्वर मेडल। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जितने का है मेरा सपना – प्राप्ति चौबे
राज्यस्तरीय तीनो प्रतियोगिता में प्राप्ति को हासिल हुआ गोल्ड मैडल… हर वर्ष भाग लेकर लाती थी सिल्वर मेडल
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जितने का है मेरा सपना – प्राप्ति चौबे
अम्बिकापुर – केन्द्रीय विद्यालय के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 14 वर्षीय बालिका वर्ग में सरगुजा की प्राप्ति चौबे ने सौ मीटर, दो सौ मीटर तथा हाई जंप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। राज्य स्तरीय स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन पर छात्रा प्राप्ति चौबे का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया गया है। राष्ट्रीय स्पर्धा माह नवंबर-दिसंबर में आयोजित होगी। प्राप्ति चौबे हर वर्ष जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेती थी और सिल्वर मेडल प्राप्त करती थी इस बार गोल्ड मैडल लाकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी । छात्रा प्राप्ति चौबे दसवीं बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल सुधीर चौबे और श्रीमती सुजीता चौबे की सुपुत्री हैं।