December 23, 2024

बरडीहा प्रखंड में वनाधिकार समिति का बैठक हुआ संपन्न

बरडीहा प्रखंड में वनाधिकार समिति का बैठक हुआ संपन्न

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 18 जुलाई,2024 दिन गुरुवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के बरडीहा,जिका बुकचम,सुखनदी,जतरो बंजारी,कौआखोह,ललगाडा,
कुंदरहे,सलगा,लोका,खरडीहा,
सेमरी,बभनी और सरसतीया गांव में वनाधिकार समिति का बैठक किया गया जिसमें सभी स्थानों पर अध्यक्ष और सचिव चयनित किए गए। उपस्थित अधिकारियों के द्वारा ग्राम सभा में सामुदायिक वन पटा का अनुमोदन किया गया। एक गांव के लिए एक सामुदायिक वन पटा देने की बात कही गई। जैसे स्मशान घाट,खेल का मैदान, जंगली तालाब या डेम में मछली पालन आदि। बैठक में उपस्थित लोगों से सामंजस्य के साथ नक्शा बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर अंचल निरीक्षक राज कुमार गुप्ता, कर्मचारी वंशीधर पाठक, आलोक कुमार दास,शिवम पांडेय, पंचायत के मुखिया उमेश प्रजापति, सरोज देवी,ऋषा देवी,सलमा बीबी, कविता देवी, रुखशाना बीबी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *