स्वर्गीय शशि शुक्ला पुर्व सी एम ओ चांपा के जन्मदिवस पर माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के बच्चों को चरण पादुका, किया गया वितरण
चांपा नगर पालिका में सी एम ओ पद पर पदस्थ रहते उनके अच्छे कार्यों को याद किया गया
चंद्रशेखर बरेठ ब्यूरो गर्वित मातृभूमि
जांजगीर-चांपा – (चांपा) आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला टाउन चाम्पा में पुर्व नगर पालिका सी एम ओ स्वर्गीय शशि शुक्ला के जन्मदिवस के अवसर पर, उनके सुपुत्र व विद्यालय के शिक्षक राजीवनयन शुक्ला, पुत्री श्रीमती रमा पांडे के द्वारा, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती अपरा दीवान के मुख्य आतिथ्य में चरण पादुका वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर सिर्फ माध्यमिक शाला ही नहीं, अपितु प्राथमिक शाला के अध्यनरत सभी बच्चों को भी चरण पादुका/मोजा प्रदान किया गया, टाउन शाला के 67 बच्चों को जूता /मोजा का सेट प्रदान किया गया है,इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र जायसवाल द्वारा स्वर्गीय शुक्ला जी के द्वारा समाज के हित में किए गए अच्छे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया, चाम्पा नगर के सीएमओ रहते उनके द्वारा उनके अच्छे कार्यकाल को याद किया गया, एवं विद्यालय के शिक्षक राजीवनयन शुक्ला द्वारा जो चरण पादुका का वितरण किया गया, इसका सराहना किया गया, समाज में विरले ही ऐसे कर पाते हैं,इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र जायसवाल, राजीव नयन शुक्ला, रविंद्र राठौर, रामाधार यादव, नम्रता दुबे, सत्यभामा जायसवाल, रागिनी चतुर्वेदी, रवि भावनानी, उपस्थित थे।