जिला जेल में नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया
जिला जेल में नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया .
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के निर्देेशानुसार आज दिनांक 19.07.2024 को जिला जेल सूरजपुर में वर्तमान समय में 355 परिरूद्ध बंदी हैं। जिनका नेत्र परीक्षण किये जाने हेतु नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें डॉ0 तेरस कंवर, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मुकेश राजवाड़े सहायक नोडल अधिकारी, मारूति नंदन चक्रधारी नेत्र सहायक अधिकारी, विद्यावती स्टॉफ नर्स के द्वारा जिला जेल सूरजपुर के बंदियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें मोतियाबिंद के 05 मरीज, टेरिजियम के 04 मरीज, पर्दे की खराबी के 03 मरीज, दृष्टि दोष के मरीज 15 पाये गये, जिसमें से दूर दृष्टि के 05 मरीजों को तत्काल राष्ट्रीय अंधत्व अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम सूरजपुर के अंतर्गत निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। सहायक नोडल अधिकारी मुकेश राजवाड़े के द्वारा सभी परिरूद्ध बंदियों को मौसमी बीमारी कंजटिवाईटिस और डायबिटिक रेटोनोपैथी,ग्लोकोमा बीमारी एवं अन्य नेत्र रोग से संबंधी स्वास्थ्य की जानकारी दिया गया। इस कैंप मे विशेष रूप से जेल के चिकित्सक डॉ0 विजय प्रताप पैकरा, जेल रक्षक लोमन सिंह चक्रधारी, अनील लकड़ा, दिपक तिवारी, राजेन्द्र यादव, अशोक कुमार साहू एवं कुलदीप दिवाकर का विशेष सहयोग रहा।