पलायन व्यक्तियों की हो रही दुर्घटना में मौत
पलायन व्यक्तियों की हो रही दुर्घटना में मौत
फुलेन्द्र यादव गर्वित मातृभूमि भवनाथपुर गढ़वा
भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में पलायन व्यक्तियों की हो रही दुर्घटना में मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला प्रखंड अंतर्गत बनसानी पंचायत के भंवरिया टोला का है। इस टोले के राजकुमार भुइयां की मौत बीते 15 जुलाई को अहमदाबाद में हो गई। बिगत चार माह पूर्व ही वह अपनी
पत्नी पानपति देवी व अपने चार बच्चो के साथ पेट के खातिर काम की तलाश में अहमदाबाद गया था। वहां राजकुमार तथा उसकी पत्नी पानपति देवी दोनो महिसाना जिला के झरोही में पीडब्ल्यूडी के तहत हो रहे सड़क निर्माण में काम कर रहे थे। बीते 15 जुलाई के सुबह वह काम पर नही जाने की बात अपनी पत्नी से कही, तो पत्नी अपने काम पर चली गई। वापस दोपहर में रूम पर आई तो राजकुमार अपने रूम पर नही था। अगल बगल और बेटी दामाद से पूछ ताछ करने पर भी उसका कोई खबर नहीं मिला। काफी खोज बिन के दौरान 24 घंटे के बाद अगले दिन मंगलवार के सुबह राजकुमार अपने रूम से 3 किमी दूर एक पुल के नीचे मृत अवस्था में पाया गया। पत्नी ने आरोप लगाया कि मेरे पति का दुर्घटना में मौत नही हुई है, बल्की उनकी हत्या कर दी गई है, उसने आशंका व्यक्त किया है, कि वहां के ही कुछ लोकल लोगो ने मेरे व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर दी गई है। उसने इसकी लिखित शिकायत वहां के स्थानीय थाने में भी की है।
मृतक शव पहुंचते ही गांव में छाई मातम
मृतक का शव बुधवार की देर रात उसके पैतृक आवास भंवरिया टोला आने की सूचना मिलते ही लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी परिजनों के करुण क्रंदन से गांव में मातम छा गई। उधर शव आने कि सूचना पर मृतक के घर पहुंचे बीडीओ नंदजी राम, मुखिया पति राजेश्वर पासवान, प्रमुख शोभा देवी, विधायक प्रतिनिधि चंदन ठाकुर, बसपा के विधायक प्रत्याशी पंकज चौबे, पूर्व मुखिया सुखाड़ी भुइयां आदि ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया जबकि बीडीओ ने मृतक के दाह संस्कार हेतु मृतक के पत्नी को पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा तथा अन्य सरकारी लाभ दिलाने की बात कही।