उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय बरडीहा में नए शिक्षक ने किया योगदान
उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय बरडीहा में नए शिक्षक ने किया योगदान
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 19 जुलाई,2024 दिन शुक्रवार को गढवा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय में नए शिक्षक दयाशंकर शर्मा ने पी जी टी गणित विषय के लिए योगदान दिया। शिक्षक दयाशंकर शर्मा शरीर से दिव्यांग होने के बाद भी अपने लगन और मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है उससे अनेकानेक अभ्यर्थीयों को प्रेरणा प्राप्त हुआ है। मझिआंव प्रखंड के दलको गांव निवासी लखन शर्मा के पुत्र और प्रेम शंकर शर्मा के भाई ने गणित शिक्षक के रूप में योगदान दिया। मौके पर पूर्व प्राचार्य धर्मवीर मेंहता,पी टी शिक्षक विजय कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा, रंजीत सिंह, सहित अन्य शिक्षक एवं योगदान कराने आए ब्रजेश कुमार ठाकुर उपस्थित थे।