संकुल प्राचार्य ने अपने जन्मदिन पर किया न्योता भोज का आयोजन
संकुल प्राचार्य ने अपने जन्मदिन पर किया न्योता भोज का आयोजन
सूरजपुर- संकुल केंद्र-कोट के संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने परिसर में स्थित हाई स्कूल, प्राथमिक स्कूल व मिडिल स्कूल के बच्चों को न्योता भोज के तहत भोजन कराया।इस अवसर पर संकुल केंद्र सोनपुर के संकुल प्राचार्य अजीत गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सघन वृक्षारोपण कर अपने जन्मदिन पर पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली।संकुल प्राचार्य ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने की अपील की।संकुल समन्वय शिवलाल सिंह ने समस्त शिक्षकों से शासन के मंशानुरूप किसी खाश मौके पर बच्चों को नियमित न्योता भोज आयोजन करने हेतु आह्वान किया।कार्यक्रम में संकुल केंद्र कोट के प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय,संकुल केंद्र सोनपुर के प्राचार्य अजीत गुप्ता, जन शिक्षक शिवलाल सिंह,शा. उ.मा.वि. सोनपुर के व्याख्याता राकेश गौतम, प्रकाश कुशवाहा, परमेश्वर बैश्य,हाई स्कूल कोट के व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा, तारकेश सिंह, रमेश साहू माध्यमिक शाला कोट के प्रधान पाठक राधेश्याम साहू,शिक्षक अनिल कुमार साहू,खेलसाय पोर्ते, उमाशंकर साहू,प्राथमिक शाला कोट के प्रधान पाठक नागेन्द्र यादव,शिक्षिका श्रीमती जानकी सांडिल्य, श्रीमती सुखमनिया, श्रीमती शांति,श्रीमती सुशीला,वीरेंद्र सिंह सहित बच्चे शामिल रहे।