December 23, 2024

विकासखंड स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की हुई बैठक

विकासखंड स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की हुई बैठक

मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर/भैयाथान

सूरजपुर/18 जुलाई 2024/ विकासखंड ओड़गी में शिशु संरक्षण माह 19 से 23 जुलाई 2024 तक विस्तृत कार्य योजना के अनुसार आयोजित किए जाएंगे इस संदर्भ में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे इस दौरान शिशु संरक्षण माह की कार्य योजना में सफल संचालन एवं महत्व को बताते हुए श्री सागर सिंह ने कहा कि शिशु संरक्षण माह को लक्ष्य की पूर्ति हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर सहयोग करने की अपील की गई शिशु संरक्षण माह अंतर्गत शिशु तथा बाल मृत्यु दर को घटाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई इस कार्यक्रम की सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर लक्षित समूह को अधिक से अधिक सेवा प्रदान करना बताया गया कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजने हेतु आवश्यक जानकारी व सुझाव दिए गए तथा इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार (शासकीय अवकाश को छोड़कर )सभी निर्धारित क्षेत्र में टीकाकरण आयोजन किए जाएंगे खंड कार्यक्रम प्रबंधक बीपीएम सखन आयाम ने बताया कि विकासखंड ओड़गी में शून्य वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की गोल दिया जाना है 09 माह से लेकर 1 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की 1 लाख आई.यू. 1 मिली या आधा चम्मच ,1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की 2 लाख की आईयू 2 मिली या पूरा चम्मच दिया जाना है ,6 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आयरन सिरप एक बोतल प्रदाय कर अभिभावकों को सप्ताह में दो बार मंगलवार शुक्रवार को पिलाने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई , टीकाकरण के दौरान सभी हितग्राहियों बच्चों ड्यू लिस्ट अपने साथ रखने हेतु सुझाव दिए गए इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधि कुंज लाल यादव शिक्षा विभाग ओड़गी देवनाथ रवि बिटीओ मितानिन कार्यक्रम ब्लॉक सम्बवयक लीलावती यादव श्यामा राजवाड़े महिला बाल विकास के प्रभारी सीडीपीओ पर्यवेक्षक एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे शिशु संरक्षण माह को बेहतर करने ब्लॉक स्तर से टीम गठित कर आवश्यक रूप से सभी सेवाओं को किए जाने हेतु निर्देश दिए गए ग्राम स्तर पर पटवारी कोटवारों को शिशु संरक्षण में आयोजन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने हेतु सुझाव दिए गए तथा जनपद स्तर से सरपंच एवं सचिव को निर्देशित करते हुए शिशु संरक्षण में 19 जुलाई से लेकर 23 जुलाई 2024 तक कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर सिंह के द्वारा दिए गए

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *