बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25 वां स्थापना दिवस.
बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25 वॉ स्थापना दिवस – सूरजपुर।
मुख्यालय स्थित कृष्ण कुंज में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए युवा और वरिष्ठ।
मिथलेश ठाकुर सूरजपुर
सुरजपुर/:– भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 25 वे स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यालय सूरजपुर में स्थित कृष्ण कुंज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद के दिशा निर्देश में, संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल की उपस्थिति में और जिला अध्यक्ष सूरजपुर मोहन प्रताप सिंह के नेतृत्व में व जिला स्तर के युवा वर्ग और वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।
सुरजपुर जिला में महासंघ का स्थापना दिवस बड़े ही गौरव पूर्ण तरीके से व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर व वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जनक, समाज सुधारक, समाज सेवी, वरिष्ठ चिंतक, विचारक व वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के निर्देश पर प्रदेश ही नहीं पूरे देश के अन्य प्रांतों में भी महासंघ के सदस्यों द्वारा 25 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम तरीके से मनाया गया।
ज्ञात हो कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थापना डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय द्वारा वर्ष 2000 में 15 जुलाई को की गई थी तब से लेकर आज तक देश के सबसे बड़े पत्रकार महासंघ के रूप में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने जो आयाम प्राप्त किया है वह किसी से छिपा नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ डॉ उपाध्याय के निर्देशन पर दिन-ब-दिन प्रगति करते हुए देश के पत्रकारों की लड़ाई में हमेशा ही अपनी अग्रिम भूमिका निभाता रहा है। जिससे आज महासंघ देश के सबसे बड़े पत्रकार संघ के रूप में खड़ा है। जो हमेशा पत्रकारों के उत्पीड़न स्वाभिमान व सम्मान की लड़ाई के लिए तत्पर रहता है।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर के जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कोई पद वाला संगठन नहीं है इसमें पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने वाले पत्रकार साथियों का स्वागत है साथ ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला सूरजपुर अंतर्गत किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न देखा जाता है तो महासंघ एड़ी से लेकर चोटी तक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर है। महासंघ पत्रकारों के स्वाभिमान, सम्मान ,व सुरक्षा से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं कर सकता।
25 वे स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संभागीय अध्यक्ष सरगुजा राकेश जायसवाल ने ने कहा की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ही एक ऐसा पत्रकार संगठन है जो हमेशा पत्रकारों की लड़ाई में आगे रहता है और पत्रकारों के स्वाभिमान ,सम्मान और उत्पीड़न की लड़ाई के लिए हमेशा याद किया जाता है। इसी प्रकार मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित वार्ड पार्षद वीरेंद्र बंसल ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को हमेशा अपने सहयोग देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित की लड़ाई में महासंघ को किसी भी प्रकार की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। जिस भी प्रकार की आवश्यकता होगी उसमें हमेशा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के साथ खड़े मिलेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर द्वारा कृष्ण कुंज में आयोजित वृक्षारोपण के कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल, जिला अध्यक्ष सुरजपुर मोहन प्रताप सिंह, सुरेंद्र साहु, लौकेश गोसवामी, राजेंद्र पासवान, मिथलेश ठाकुर, सोनू चौधरी और सूरजपुर नगरपालिका के वार्ड पार्षद वीरेंद्र बंसल सहित कृष्ण कुंज के कर्मचारी उपस्थित रहें।