December 23, 2024

अकलतरा क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा है कच्ची महुआ अवैध शराब, आबकारी अमला सुस्त

जांजगीर-चांपा (अकलतरा) जांजगीर चांपा जिले के ब्लॉक अकलतरा क्षेत्र के ग्राम बूटराभंवर में खुलेआम महुआ अवैध शराब बिक्री जोरों पर है सुबह होते ही करोबार शुरू हो जाता है फिर शाम तक अवैध शराब का कारोबार बेधड़क चलता है गांव में रहने वाले युवा बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं गांव की गली-गली में शराब बिकना आम बात सी हो गई है इन अवैध कारोबारियों का हौसला इतना बुलंद है कि शिकायत करने वालों पर मारने पीटने की धमकी देने लगते है ऐसा इसलिए हो रहा है आबकारी के द्वारा किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं हो पाना आबकारी अमला सुस्त नज़र आ रहे है इस संबद्ध में जब अकलतरा क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को कॉल कर सूचना देना या जानकारी लेना चाहते है तो कॉल रिसीव करना जरूरी नहीं समझते इससे कही न कही आबकारी निरीक्षक का संरक्षण देकर बढ़ावा देना कहना गलत नहीं होगा तो वही स्कूल के पीछे तो कहीं स्कूल के सामने चल रहा है कारोबार।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *